अयोध्या। कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र में 1 अगस्त को ग्राम हुसैनपुर सुजानपुर शेरवाघाट में राजन सिंह द्वारा अमलेन्द्र पुत्र साधूराम को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तमंचा से हवाई फायर किया था। उस सम्बंध ने पीड़ित ने मु.अ.सं. 248/19 आईपीसी की धारा 504, 506 व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) 5 क के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना पुलिस ने आरोपी राजन सिंह पुत्र रघुनन्दन सिंह को 12 बोर के तमंचा व एक कारतूस के साथ श्रृंगीऋषी आश्रम के मुख्य द्वार के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले दल में एसआई जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, एसआई राम प्रकाश सिंह, आरक्षीगण देवेन्द्र श्रीवास्त, राजेश यादव, धर्मेन्द्र तोड़ीवान, राज कुमार, उमेश यादव शामिल थे।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। गोसाईगंज थाना पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी रोशन कुमार उर्फ रोशनलाल पुत्र रामचरन निवासी रामपुर गौहनिया को रेलवे स्टेशन गोसाईगंज से गिरफ्तार कर चुराया गया माल बरामद कर लिया। आरोपी ने 1400 रूपये की चोरी किया था जिसे सम्बन्ध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। चोर को गिरफ्तार करने वाले दल में एसआई जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, आरक्षीगण मनोज पाण्डेय, धमेन्द्र तोड़ीवान, मो. ताहिर खान, पंकज साहू शामिल थे।