in

कपड़ा व्यवसायी का पुत्र देसी तमचा के साथ गिरफ्तार

गोसाईगंज। मुखबिर की सूचना पर गोसाईगंज थाना पुलिस ने युवक को देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मंगलवार सुबह को थाना प्रभारी श्री निवास पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि देसी तमंचे के साथ एक युवक रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है। जैसे ही पता चला वे सब इंस्पेक्टर जेएन त्रिपाठी कांस्टेबल मनोज पांडे कांस्टेबल धर्मेन्द्र तोरीवान ड्राइवर अशोक राय साहब सोमवार रात्रि लगभग 12 बजे गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पास जब पहुंचे तो पुलिस को देख कर अवैध तमंचा के साथ भागने की कोशिश की परंतु पुलिस उसे दबोच कर थाने ले आई। मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गोसाईगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने पत्रकारों को बताया कि 25 हजार इनामी बदमाश अवध नारायण सिंह पहाड़पुर सरैया थाना गोसाईगंज अयोध्या का निवासी है। वह पुलिस को काफी दिनों से आंख में धूल झोंक कर इधर उधर अपराध करने की फिराक में रहता है। सोमवार की रात अपराधी अवध नारायण सिंह का मुखबिर तनवीर अहमद पुत्र शकील अहमद गोसाईगंज तेलियागढ़ का निवासी को पुलिस में सोमवार की रात गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पास एक देसी तमंचे के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसे गोसाईगंज थाने पर लाया गया तो लोगों ने दांतो तले उंगली दबा लिया। क्योंकि वह एक मशहूर कपड़ा व्यवसाई महबूब मियां का नाती है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बाइक से गिरकर किशोर की मौत

सपा, बसपा व कांग्रेस आतंकवाद की पोषक: बृजलाल