12
अयोध्या। अशरफपुर गंगरैला मार्ग से पुलिस ने घेराबंदी करके पटरंगा थाना के वांछित अभियुक्त 25 वर्षीय जावेद पुत्र आफाक निवासी ग्राम पचलो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरूद्ध पटरंगा थाना में मु.अ.सं. 63/19 आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मुकदमा कायम है।