मिल्कीपुर। अवैध गांजा बिक्री करने के आरोप में आबकारी पुलिस ने कुमारगंज कस्बा के गिरजा मोड़ से एक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पान की दुकान के आड़ में अबैध गांजा की बिक्री काफी दिनों से करता चला आ रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस व आपकारी पुलिस को मिलती थी लेकिन दबिश देने पर गांजा प्राप्त नहीं होता था जिसके चलते दोनों विभाग कार्यवाही नहीं कर पा रहे थे।
आबकारी सहायक आयुक्त अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि फैजाबाद रायबरेली हाईवे के बगल जोरियम मोड़ पर सुनील तिवारी की पान की गुमटी से 130 ग्राम गांजा मिला उससे पूछताछ करने पर उसने कस्बे के ही एक अन्य व्यक्ति को इस धंधे का मास्टरमाइंड बताया जिसकी निशानदेही पर उसके घर दबिश देकर तौल मशीन पैकिंग करने के लिए भारी मात्रा में पन्नी व गांजा भी मिला लेकिन भनक लगते ही आरोपी घर छोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।
5
previous post