अयोध्या। चलती ट्रेन में लोगों का बैग, मोबाइल व रुपये गायब करने वाला शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। जिससे नकदी व चोरी की दो मोबाइल बरामद कर पुलिस ने जेल रवाना कर दिया।
जीआरपी इन दिनों ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को अभियान चला रही है। बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक जीआरपी औऱ पुलिस चौकी जीआरपी के इंचार्ज उपनिरीक्षक अश्वनी पाठक व हेडकांस्टेबल बसन्त यादव की टीम चेकिंग अभियान पर थी। रेलवे स्टेशन फैज़ाबाद की पार्किंगस्थल के पास एक व्यक्ति संदिग्धावस्था में मिला।
जिसकी तलाशी में एंड्रॉयड 2 मोबाइल फोन तथा 2200 रुपये नकद मिले। कड़ाई से पूछताछ में अपना नाम राजू श्रीवास्तव निवासी पूरे मिचकुरही महुलारा थाना इनायतनगर अयोध्या बताया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। बताया कि ट्रेनों में लोगों के बैग, पर्स, मोबाइल रुपये आदि सामान चुराया करता है। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर सक्षम न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया।