बाबरी मजिस्द के मुद्दई को धमकी देने वाला गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

धमकी भरे खत में कहा गया कि ‘‘मुकदमा छोड़ दो वरना दे के बाहर खदेड़ दिये जाओगे’’

फैजाबाद। विवादित स्थल पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमें के बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। धमकी भरा खत देने वाले व्यक्त् िकी शिनाख्त जनपद अमेठी के ग्राम व पोस्ट दादरा मुसाफिर निवासी सूर्य प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। राम जन्मभूमि थाना में बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी पुत्र स्व. हाशिम अंसारी निवासी पांजीटोला कोटिया अयोध्या ने तहरीर देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जानमाल की सुरक्षा तथा धमकी देने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इकबाल अंसारी की तहरीर पर रामजन्म भूमि थाना में आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराने के बाद सीजेएम अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसरी का कहना है कि चार-पांच माह से उसे धमकी भरा पत्र मिल रहा था। बीते दिनों स्पीड पोस्ट से उसे एक पत्र मिला जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने आपको विहिप गोरक्षा प्रमुख और रामजन्मभूमि कारसेवा वाहिनी का सदस्य होने का दावा किया है। खत के माध्यम से धमकी दी गयी कि तुम सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस ले लो अन्यथा तुम्हे पाकिस्तान खदेड़ दिया जायेगा। खत में यह भी कहा गया है कि मैने तुम्हारा बड़ा भू-भाग पाकिस्तान को दे दिया है यदि तुम मुकदमा हटाकर हमें खुशियां दोगे तो हम तुम्हे गले लगा लेंगे नहीं तो तुम्हे भारत से खदेड़ दिया जायेगा। भारत हिन्दुओं का है। आरजेबी थाना में इकबाल अंसारी ने तहरीर देने हुए जानमाल के खतरे की आशंका जताया है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी सुरक्ष व्यवस्था कम कर दी गयी थी। बीते दिनों सुरक्षा बढ़ाने की मांग पर उन्हें एक गनर दिया गया है। उन्हें अपनी जान का भय सता रहा है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाय।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya