गोसाईगंज। स्थानीय नगर में दुर्गा पूजा पंडालों के मूर्ति विसर्जन और रामलीला के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। ऐसी ही कई मांगों को दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों के साथ गोसाईगंज थाना प्रभारी राम किशन राणा शगुन मैरिज के सिद्धार्थ होटल में बैठक रखा। कोतवाल ने प्रतिनिधियों को पूरा सहयोग करने का भरोसा भी दिया। गोसाईगंज नगर की दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों के साथ वुद्ववार शाम चार बजे शगुन मैरिज के सिद्धार्थ होटल में बैठक रखा गया। जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान अराजकतत्वों, शोहदों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए उचित पुलिस बल तैनात किए जाने पर चर्चा हुई। सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस वालों की ड्यूटी लगाने की मांग हुई। साथ ही मूर्तियों की सीताराम घाट व महादेवा घाट में विसर्जन को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के सड़क को लेकर चर्चा हुई जो रामगंज रोड़ से पत्रकार श्री कृपा शंकर पांडे के घर तक सड़क जगह-जगह गड्ढे हो गया है। हल्की बारिश होने पर तालाब का रूप ले लेती है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मेले के दौरान उस रोड पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। जिसके कारण गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण घंटो जाम लगा रहता है। पी डब्ल्यू डी विभाग से गोसाईगंज सभासद प्रतिनिधि करुणाकर वर्मा ने इसकी शिकायत कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग से की लेकिन उस सड़क पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। कोतवाल ने इस समस्या को भी लेकर कुछ अधिकारियों से बात करने की बात कही। कोतवाल ने डीजे न बजाने कड़ी हिदायत दी। केवल दो साउंड बजाने की बात बताई अश्लील कहानी अगर बजाई गई तो उस पंडाल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा कायम होगा। वही पंडाल की सुरक्षा के लिए भी लोगों को अपनी बात में बताया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पराग, गोपीनाथ अंगियार, केंद्रीय दुर्गा पूजा अध्यक्ष हेमंत कसौधन रामलीला अध्यक्ष श्रीनाथ गुप्ता दुर्गा पूजा संयोजक विजय गुप्ता, कन्हैया त्रिपाठी राजकुमार अर्पण, अरविंद दर्पण, पारसनाथ गुप्ता, कल्लू कसौधन, सभासद प्रतिनिधि करूणाकर बर्मा आदि दुर्गा पूजा पंडाल के पदाधिकारी शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन में सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …