-कोरोना की आरटीपीसीआर जाँच के लिए लिए गए सैम्पल
अयोध्या। जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से अपराह्न 2 बजे तक बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।113 डॉक्टर और 361 पैरामेडिकल ने इसे सकुशल संपन्न कराया। मेले में कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाई गयी ,जहां पर 624 लोगो की स्क्रीनिंग की गई गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को मार्च 2020 के बाद से स्थगित कर दिया गया था, जिसे इस साल जनवरी से फिर से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । मुख, स्तन एवं सर्वीकल कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ ही रक्तचाप, शुगर की जाँच की गयी द्य तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श भी दिया गया। मेले में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया। अब कोविड 19 का टीकाकरण रविवार को छोड़ कर बाकी दिनों में कराया जाएगा । इस चरण में 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है द्य मेले में जांच व इलाज निःशुल्क किया जा रहा है । मेले में मौसमी बीमारियों की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहता है ।
जनपद के मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 584 पुरुषों , 824 महिलाओ और 333 बच्चो को उपचार एवं परामर्श दिया गया। मेले में आरटीपीसीआर टेस्टिंग 228, टीबी के 16 मरीज आये , एनीमिया के 38 मरीज, लीवर के 37 मरीज ,डायबटीज के 93 मरीज , उच्चरक्तचाप के 25 मरीज आये , त्वचा सम्बंधी 224 रोगी आये ,50 कुल गोल्डन कार्ड बने है मेले में ,72 गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जाँच हुई और 6 बच्चे कुपोषित आये उनकी जाँच की गई। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए जा रहे गर्भ निरोधक साधनों (बास्केट ऑफ च्वाइस) में से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी साधन अपना सकते हैं। नवदम्पति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं । आरोग्य मेले को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। मेले में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिल रहीं हैं ।
सीएमओ ने बताया कि मेले में बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच,गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण ,दवा और सभी पैथोलॉजी की जांच निःशुल्क की गयी द्य निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण ये सुविधाएं भी दी गयीं , उन्होंने बताया कि चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा,गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श,बच्चों में डायरिया ,निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा दी गयी।