-विश्वविद्यालय स्तर से अग्रसारण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति से संवन्धित मास्टर डाटा लॉक कर दिया गया है। छात्र छात्राओं द्वारा सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है। सभी छात्रों को सूचित किया जा रहा है कि पूर्व की भाँति आवेदन का प्रिन्ट आउट सम्बन्धित समस्त साक्ष्यों, अभिलेखों, संलग्नको के साथ संबंधित विषय के विभाग में जमा करें । छात्रों के द्वारा आवेदित फॉर्म की सघन जाँच विभागों में करना अति आवश्यक है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि आवेदन पत्र के जॉचोपरान्त उसके मुख्य पृष्ठ पर छात्र छात्रा का या अभिभावक का मोबाइल नम्बर, उपस्थिति का प्रतिशत, जॉचकर्ता का हस्ताक्षर, नाम एवं मुहर अंकित होने के उपरान्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक द्वारा ही अग्रसारित किया जायेगा। आवेदन पत्र पर विभागाध्यक्ष द्वारा छात्र/छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने पर छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे को भी अंकित करना अनिवार्य है।
उक्त समस्त प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत संबन्धित एडीएसडब्लू द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग अयोध्या के अनुसार विश्वविद्यालय स्तर से अग्रसारण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 घोषित किया गया है। समस्त अर्ह छात्र अतिशीघ्र आवेदन करें एवं फार्म को विभाग द्वारा 22 दिसंबर शाम 5ः00 बजे तक डी.एस डब्लू ऑफिस को अग्रसारण के लिए जमा करें। जिससे अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सकें।