राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए गए अनूप मल्होत्रा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकों ने दी बधाई

अयोध्या । बेसिक शिक्षा विभाग के पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। उनकी मां डॉ स्वदेश मल्होत्रा भी वर्ष 2011 में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त चुकी हैं।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार प्राप्त अनूप राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भी हैं साहित्य जगत में शाही बचपन एवं जन मन के राम पुस्तकों का सह संपादन कर चुके अनूप बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री विद्यालयों की मासिक पत्रिका खिलता बचपन का भी संपादन सहयोग कर रहे हैं ।आईसीटी प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर चुके अनूप एडुलीडर्स संस्था द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द के करकमलों से प्रदेश स्तरीय अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। वहीं संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में कर्मयोगी सम्मान से उन्हें नवाजा गया है।

चतुर्थ राज्य आर्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनित हो चुके हैं। अभी तक 12 बार रक्तदान कर चुके श्री मल्होत्रा वर्ष में दो बार स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी एवं पुण्यतिथि 4 जुलाई को रक्तदान शिविर के आयोजन कर सैकड़ो युवाओं को रक्तदान भी करवा चुके हैं। पूर्व जिलाधिकारी नवनीत सहगल के हाथों जिला युवा पुरस्कार प्राप्त कर चुके अनूप मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव से जिला शिक्षक पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं ।

साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं रोटरी क्लब, आर्ट ऑफ लिविंग, जेसीआई, श्री अग्रवाल सभा, स्वदेश संस्थान, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन,सपना फाउंडेशन, अयोध्या महोत्सव न्यास, भारत कुंड महोत्सव समिति, बेदी शुभ कार्य सेवा समिति द्वारा समय-समय पर सम्मानित हो चुके हैं । वर्ष 2016 में जापान में भारत का एकल प्रतिनिधित्व कर चुके श्री मल्होत्रा राष्ट्रीय मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं। शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा से प्रशस्ति पत्र प्राप्त लीडर ट्रेनर अनूप स्काउट गाइड का प्रदेश स्तरीय मेडल ऑफ मेरिट सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े  भूटान के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग रामलला के किए दर्शन

उनके विद्यालय के तीन छात्र-छात्राएं शिवपूजन, प्रियांशी चौरसिया व रुचि गौड ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय की एक छात्रा अनुष्का मौर्य ने अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला हासिल किया। वहीं चार छात्र सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयनित हो चुके हैं। विद्यालय की छात्र-छात्राएं खेलकूद, स्काउटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी आदि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। विद्यालय की ही पूर्व छात्रा शिवानी इस समय राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही है। महामहिम राज्यपाल महोदय ने विद्यालय के 14 छात्रों को पुरस्कृत किया तथा राजभवन लखनऊ से 100 पुस्तके विद्यालय की लाइब्रेरी में प्रदान की ।

विद्यालय के बच्चे भरतकुंड महोत्सव, अयोध्या महोत्सव जैसे बड़े मंचों पर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर चुके हैं । 8 बच्चे आकाशवाणी अयोध्या में बाल जगत कार्यक्रम में प्रतिभा कर चुके हैं और प्राण फाउंडेशन की जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा में दो बच्चों का चयन हो चुका है । साथ ही विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में विद्यालय की सेजल चयनित हो चुकी है। निरंतर बच्चों की प्रगति में और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाले अनूप वर्ष 2027 में 100 बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता कराने के लिए कृत संकल्प हैं ।

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पांडेय,खंड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा, स्काउट गाइड के प्रादेशिक मुख्य डॉ प्रभात कुमार प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, विवेकानंद पांडेय, महंत वैदेही वल्लभ शरण,रामकिशोर यादव, निधि महिंद्रा, बरसाती राही, गीता राणा, अल्केश, रवि कुमार कनौजिया,गिरीश चंद्र, पंकज कनौजिया, रंजीत यादव, नंदलाल पाल,डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी,दीप सहाय,स्मिता श्रीवास्तव,जगदीश प्रसाद वर्मा, महमूद अहमद,विवेक कुमार, डिंपल साहू, वंदना तिवारी, अनामिका मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकाओं ने बधाई दी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya