अवध विवि के खाते में दर्ज हुई एक और उपलब्धि

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित एक्सीलेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

ब्यूरो। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गयी। शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल री मेरेडियन में टॉप रैंकर्स  द्वारा आयोजित 20 वी नेशनल नेशनल  समिट में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को एक्सीलेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में अनिल कुमार चौधरी चेयरमैन स्टील अथॉरिटी, मनोहर कुमार सीएमडी एनडीसीसी, नमिता विकास ग्रुप प्रेसिडेंट यस बैंक के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण हस्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संदीप सान्याल व  विशिष्ट अतिथि नोएडा फिल्म सिटी के चेयरमैन संदीप मारवा थे.संदीप मारवा मशहूर अभिनेता अनिल कपूर के बहनोई भी हैं.टाप एक्सीलेंट अवार्ड के एमडी वीएसके सूद हैं, जिनके दिशा निर्देशन में कारपोरेट और शिक्षा जगत में हिंदुस्तान के जानी  मानी हस्तियां मौजूद थी, जिसके लिए उनको आज उनको टॉप रैंकर्स एक्ससीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया । कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को सम्मानित किए जाने पर प्रति कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुकला, कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, प्रोफेसर अशोक शुकला, प्रोफ़ेसर आर एन राय, सहायक अभियंता आरके सिंह, जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन में मील का पत्थर बताया है.

इसे भी पढ़े  पुलिया से भिड़ी छत्तीसगढ़ के श्रदालुओं की कार,तीन घायल

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya