-एससीईआरटी लखनऊ में हुई थी कला क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापकों के लिए आयोजित चतुर्थ राज्य कला क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में अयोध्या के कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर के अध्यापक अनूप मल्होत्रा को चयनित किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् उप्र द्वारा किया गया था।
एससीईआरटी के निदेशक डॉ पवन कुमार द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम समस्त डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित किया है।प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय निर्णायक मण्डल द्वारा लार्निग आउटकम संबद्धता एवं संप्राप्ति में सामग्री की उपयोगिता,कक्षा कक्ष में सामग्री की उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप,विकसित सामग्री की व्यवहारिकता, समयांतर्गत निर्माण एवं न्यूनतम लागत के आधार पर अंक प्रदान किए गए। संपूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के चार वर्गों में प्राथमिक स्तर(भाषा),प्राथमिक स्तर( गणित), उच्च प्राथमिक स्तर(विज्ञान) एवं उच्च प्राथमिक स्तर(गणित) के विजयी प्रतिभागियों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आमंत्रित किया गया था। जिसमे उच्च प्राथमिक स्तर( विज्ञान) संवर्ग में श्री मल्होत्रा का चयन किया गया है। जिन्हें बाद में समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर डायट प्राचार्य जे पी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव,डायट वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार,देवेंद्र सिंह, एस आर जी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी,मनीष रस्तोगी,अमित कुमार, जीबीटीसी संस्थापक किरण दीप संधू, प्रोजेक्ट लीडर सौमित्र दूबे,पंकज कनौजिया , जूनियर संघ जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी ,मंत्री चंद्रजीत यादव,डॉ विवेक सिंह,मनीष देव,डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी,अनुज भज्जा, विवेकानन्द पांडेय दीप सहाय,सदक हुसैन ,निधि महेंद्रा,आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।