गावों को पक्की सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : डॉ. अमित सिंह चौहान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-तीन नवनिर्मित सड़कों का बीकापुर विधायक ने किया लोकार्पण

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की तीन नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमे पूर्वांचल विकास निधि योजनांतर्गत नासिर मूसी में राकेश पांडेय राना के घर से सुदामा यादव के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,ग्राम पंचायत मलेथू कनक में सातकान बाबा के स्थान से श्री पप्पू सिंह के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,जलालपुर रामपुर भगन मार्ग से ग्राम पंचायत दशरथपुर के चपरासी का पुरवा तक इंटर लॉकिंग कार्य प्रमुख हैं।

इन सभी सड़कों का लोकार्पण करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि ड़ेढ वर्ष के कार्यकाल में लगभग 180 सड़कों का निर्माण कराया है तथा लगभग 80 मजरों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट मानना है कि जबतक गावो को पक्की सड़क से नही जोड़ा जाएगा तब तक विकास को आगे नही बढ़ाया जा सकता है। इसीलिए सरकार गावों को पक्की सड़क से जोड़ने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का स्पष्ट मत है गांव के सबसे कमजोर व्यक्ति तक सरकार द्वारा उपलब्ध लाभकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए।

हमारा पूरा प्रयास है कि हमारे क्षेत्र की सभी जनता को आवास योजना का,बिजली ,पेंशन योजना,शौचालय योजना,सभी को राशन योजना का पूरा लाभ मिले। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया आप लोग सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी योजनाओं का लाभ लें और सभी को दिलाएं। लोकार्पण समारोह में नगर पंचायत बीकापुर के चेयरमैन राकेश पांडेय,मोनू पांडेय,विशाल सिंह,अनिल सिंह,सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, नंद कुमार सिंह,मनीष पांडे,बलराम पाठक,राजा सिंह चौहान, बक्कू सिंह,अशोक तिवारी,भरतजी श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya