-नव स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष आयोजन
अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में सोमवार को महाराणा प्रताप मैदान गुप्तारघाट पर स्थापित प्रतिमा का सरयू के जल, दुग्ध और हल्दी घाटी की माटी से अभिषेक किया गया। महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप के योगदान को देश कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि आज वह दिन है जब सर्वसमाज के लोग एक होकर देश के विकास और मातृभूमि की रक्षा की शपथ लें। इस अवसर पर पार्षद चंदन सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रताप ने जीवन भर मातृभूमि की रक्षा के लिये संघर्ष करते रहे। आज उनकी जयंती पर उनके द्वारा किये गये कार्यों से सीख लेकर सर्वसमाज को देश के निर्माण में भागीदार होना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सूर्यभान सिंह ने किया और इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप मेमोरियल फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बरीष सिंह, डा. एच.बी. सिंह, आर.डी. सिंह, इं. एल.बी.सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, अमित सिंह, डा. रोहित सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह, दिनेश गौड़, अतुल सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह तोमर, रवि सिंह, दिनेश सिंह, अमरदीप सिंह रिंकू, नागेन्द्र प्रताप सिंह, विनय कुमार सोनी, समर बहादुर सिंह, पार्षद अनिल सिंह, अनुभव जायसवाल, इन्द्रजीत सिंह, मेजर ए.पी. सिंह, मनोज सिंह, परवेन्द्र सिंह, भाष्कर सिंह, शिवप्रताप सिंह, विपिन सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार, दिलीप कुमार, रामप्रकाश सिंह, श्री प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रभात चन्द्र सिंह ने साउण्ड सिस्टम दान किया तथा मनोज सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर छत लगवाने की घोषणा की।