– 22 किसानों व दो खाताधरकों को किया गया सम्मानित
अयोध्या। जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बैंक सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘टिल्लू’’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैंक के वार्षिक सामान्य निकाय बैठक लगभग 6 वर्षो के उपरान्त की गयी। इसके पूर्व वर्ष 2014 तक का वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक वर्ष 2015 में किया गया । उक्त बैठक के द्वारा जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद का नाम परिवर्तित करके जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या कर दिया गया। बैंक के दोनो जनपद अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर के समस्त बैंक डेलीगेट/प्रतिनिधियों के साथ सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोग बड़ी संख्या में लोग शामिल होगे। इस बैठक में दोनो जनपदो से प्रत्येक शाखा से एक-एक किसान कुल 22 किसानों को सम्मानित किया गया तथा दोनो जनपदों के एक-एक अच्छे खाताधारको को कुल 02 खाताधारकों को सम्मानित किया गया। दोनो जनपदो की प्रत्येक शाखा में पहली बार यह व्यवस्था इस बैंक में लागू की गयी है कि प्रत्येक शाखा से अच्छे लेन-देन करने वाले किसानो को बैंक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा और बैंक शाखा में वृद्धि हेतु कई अन्य कार्य योजनाओ के संदर्भ में भी निर्णय लिया गया है। जिनमें महत्वपूर्ण निर्णय जिला सहकारी बैंक लि0, फैजाबाद का नाम बदलकर जिला सहकारी बैंक लि0, अयोध्या रखा गया। इस कार्यक्रम में बहुत बड़े पैमाने पर जनपद अम्बेडकरनगर के जनप्रतिधि एवं सम्मानित लोग उपस्थित जैसे- मुख्य अतिथि परमपूज्य महन्त सुरेशदास, विशिष्टि अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, रूदौती विधायक रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व बैंक अध्यक्ष बलराम मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रियदर्शी, पूर्व जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर रमाशंकर सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, बैंक उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा, संचालक, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, श्रीमती विजयलक्ष्मी जयसवाल, राजेश सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, रामनिहोर यादव, मंजू कनौजिया, एवं बैंक अधिकारी सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उमाशंकर वर्मा, उपमहाप्रबन्धक पुनीत चौधरी एवं अन्य अधिकारीगण, उपस्थित रहे एवं सैकड़ो की संख्या में किसानबन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया।