जय प्रकाश राय, डॉ. तारिक कमर व डॉ. हेमलता शुक्ला को मिलेगा माटी रतन सम्मान
अयोध्या। अशफाकउल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की माटी रतन सम्मान चयन समिति ने 22 वें माटी रतन सम्मान की घोषणा कर दी है। इस वर्ष हिंदी के क्षेत्र में मऊ जनपद रहने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ जय प्रकाश राय धूमकेतु, उर्दू के क्षेत्र में संभल के रहने वाले उर्दू के वरिष्ठ शायर डॉ. तारिक कमर व विज्ञान के क्षेत्र में अयोध्या जनपद की डॉ. हेमलता शुक्ला को सम्मानित किया जाए। यह बातें शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि पूर्ववत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 22 अक्टूबर को माटी रतन सम्मान चयन समिति गठित की गई थी। इसमें देश के वरिष्ठ साहित्यकार स्वप्निल श्रीवास्तव, समाजसेवी निहाल राजा व वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवस्थी की ओर से हिंदी, उर्दू व विज्ञान के क्षेत्र में तीन विशिष्ठ विभूतियों का चयन कर लिए गया है। चयन समिति की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव दिया गया है। इन तीनों विभूतियों को अशफाक उल्ला के शहादत दिवस 19 दिसंबर को समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि काकोरी शहीदों ने सत्ताशीष लोगों के खिलाफ हमेशा से आंदोलन किया था इसलिए उम्मीद ये है कि इस वर्ष भी जेल में कार्यक्रम करने की इजाज़त मिलना मुश्किल है। संभावना ये है कि जेल प्रशासन कोविड 19 का हवाला देकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं देगा लेकिन फिर भी जेल प्रशासन को पत्र जरूर भेजा जाएगा। कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर कार्यक्रम प्रेस क्लब या पत्रकारिता संस्थान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि इस बार कोविड 19 के चलते 19 दिसंबर को मेधावी बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकेगी। अब इसकी परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित मेधावियों को 23 मार्च को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी, चयन समिति के स्वप्निल श्रीवास्तव, उजैर अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।