-रीनू सिंह राजपूत, यशमती यादव, डॉ. सैय्यद हैदरअली ताबीश, डॉ. सुरेन्द्र नाथ तिवारी व डॉ. राजनारायण को दिया जायेगा मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान
अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गतवर्षों की भाँति शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या 4 सितम्बर को लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर 5 शिक्षक शिक्षिकाओं को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2022-23 प्रदान किया जायेगा। 11 सदस्यीय चयन समिति ने नये पुराने प्राप्त बायोडाटा का अध्ययन कर प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक तालमेल बैठाकर 5 नामों का चयन किया।
चयन समिति में डॉ. घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्र, विमल सिंह यादव, प्रदीप कुमार तिवारी, अमरनाथ सिंह, डॉ. हनुमान मिश्र, जय प्रकाश चौरसिया, सत्य प्रकाश, अशोक कुमार साहनी, दलसिंगार गौड़, तहसीलदार सिंह रहे। उन्होंने बताया कि सम्मान के पश्चात शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन होगा। गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. बी. पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी शिक्षक सभा व मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा रहेंगे। कार्यक्र में जनपद के सभी वर्तमान व पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन हैं।
उन्होंने बताया कि इसबार सम्मानित होने वालों में प्राथमिक विद्यालय चरेरा पूरा जनपद अयोध्या की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीनू सिंह राजपूत, कम्पोजिट विद्यालय शुजागंज, रूदौली की सहायक अध्यापक श्रीमती यशमती यादव, वसीका अरबी कालेज, राठहवेली के शिक्षक डॉ. सैयद हैदर अली ताबीश, राजकीय इन्टर कालेज, अयोध्या के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र नाथ तिवारी, व आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजनारायण केवट चयनित किया गया है।