-सिद्धार्थनगर महोत्सव में आए हुए पशुपालकों को किया गया जागरूक
लखनऊ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के पूर्व छात्र एवं सिद्धार्थनगर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में आए हुए पशुपालकों को पशुओं के रोग व उसके बचाव के बारे में जागरूक किया तथा पशुपालन विभाग सिद्धार्थ नगर ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा पशुओं की प्रजनन संबंधी बीमारियों एवं उसके निदान के बारे में बताया।
पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पशुओं में होने वाले प्रमुख रोग जैसे खुर पका, मुंह पका, गला घोटू, ब्रूसेलोसिस, लंपी स्किन डिजीज आदि का समय समय पर विभाग द्वारा टिकाकरण किया जाता है। डॉ गुप्ता द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत बकरी पालन, सूकर पालन, कैटल फीड मशीन पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। एवं गोकुल मिशन के अंतर्गत निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान विभाग द्वारा किया जाता है।