-कालिका हवेली रेस्टोरेंट में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल
अयोध्या। 13 अगस्त की रात शहर से सटे अयोध्या लखनऊ हाईवे पर थाना कैंट क्षेत्र में बने कालिका हवेली रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं और रेस्टोरेंट कर्मचारियों की मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कार्रवाई ना होने का आरोप लगाकर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और उन्होंने अयोध्या सआदतगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि इस घटना में 2 अधिवक्ताओं के गंभीर रूप से घायल होने के बाद बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र ने पुलिस प्रशासन को अगले 2 दिन का समय दिया था जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग की थी कि घटना में नामजद और अज्ञात चोरों की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए और रेस्टोरेंट को बंद कराया जाए। उनकी इस मांग के बाद रेस्टोरेंट तो बंद हो गया है लेकिन अभी तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस मामले से नाराज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में कचहरी गेट के सामने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा किया इस दौरान जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों से अधिवक्ताओं ने धक्का-मुक्की भी की।
अधिवक्ताओं के हंगामे को देखते हुए सड़क मार्ग जाम और काफी देर तक राहगीर परेशान रहे।एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।