– मन्दिर से तहरीर मिलते ही दर्ज किया जाएगा केस : सीओ
अयोध्या। थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र में हाई सिक्योरिटी जोन के अंदर सैकड़ों वर्ष पुराने सिया पिया मंदिर से भगवान का प्राचीन मुकुट चोरी हो गया। जिसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। येलो जोन स्थित मन्दिर में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला अयोध्या कोतवाली स्थित थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के विभीषण कुंड वार्ड रामकोट का है। सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर सियापिया में सुबह 10 बजे तक भगवान के विग्रह पर मुकुट विराजमान था। लेकिन तकरीबन 11 बजे मंदिर के महंत की भगवान के विग्रह पर नजर पड़ी तो भगवान का मुकुट गायब दिखा। जिस पर मंदिर में मौजूद शिष्यों को बुलाकर पूछताछ की गई। लेकिन मुकुट का कोई अता-पता नहीं मिला।अंत में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की कारवाई शुरु कर दी है। अयोध्या क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी आर के राय का कहना है कि अभी मंदिर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। मंदिर में भगवान के विग्रह से मुकुट चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने मंदिर में मौजूद पुजारी और शिष्यों सहित आसपास क्षेत्रों में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जल्दी और आरोपी को गिरफ्तार करके भगवान का मुकुट बरामद किया जाएगा।