अयोध्या। जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित डीह भरथी गाँव में सोमवार को एक वृद्ध की करेंट की चपेट में आने का कारण मौत हो गई।
बताया गया कि दूसरी पहर हंसराज (55) पुत्र स्व. रामबक्श को उसके बेटे रंजीत ने लगभग ढाई बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेन्सी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने परीक्षण के बाद हंसराज को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के गाँव के लोगों का कहना है कि हंसराज दोपहर बाद अपने खेत की तरफ गया था और वहीं पर एचटी लाइन के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आ गया।