अयोध्या। आज हिंदुस्तान में हर जगह भय एवं असंतोष का माहौल है जो कि जानबूझकर सत्ताधारी बीजेपी की सरकार ने खड़ा कर रखा है जहां एक तरफ नौजवान रोजगार को लेकर परेशान है बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है आज बीजेपी सरकार सत्ता के मद में चूर होकर देश के संविधान पर हमला किया है जिसको कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान एवं दिखाए गए रास्ते पर चलने की जिसमें अगड़े, पिछड़े,दलित एवं शोषित समाज को दिए गए समान अधिकार एवं सबको साथ लेकर एक साथ चलने की लेकिन भाजपा इस एकता को ध्वस्त करने पर लगी हुई है। उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष/पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कमला नेहरू भवन में आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अनुसूचित जाति विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक माधव प्रसाद व संचालन अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत ने किया। श्री खाबरी ने कहा आज भाजपा की गलत नीतियों वह उनकी महत्वाकांक्षाओं के चलते देश में भेदभाव की राजनीति को हवा दे रखी है जोकि देश के लिए घातक है देश के कांग्रेसजन सोनिया के नेतृत्व में एवं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में किसी को भी देश के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे इसके लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं उन्होंने आगे बताया कि वे लगातार प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं लखनऊ गोंडा एवं आज अयोध्या के कांग्रेसियों से मिलकर संगठन को और मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए सभी के विचार जानकर अपने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे ताकि 2022 में हर जाति धर्म एवं दबे कुचले लोगों के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बन सके। बैठक में देवेंद्र सुमन, आलोक प्रसाद, प्रदीप कोरी, अखिलेश यादव, हनुमान प्रसाद, रामदास वर्मा, रामकरन कोरी,कर्मराज यादव, नंद कुमार सोनकर, राजित राम रावत,राजपाल पासवान,राम अवध पासी,अमरजीत रावत,राम उजेर रावत,अजय चंद कोरी, श्रीचंद्र रावत जग प्रसाद,बेंचूराम रावत,रामसमुझ रावत, मोहम्मद शरीफ आदि मौजूद रह।े
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी हर जगह भय व असंतोष का माहौल
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …