in

हिंसक जानवर की आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल

-पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा पुरानी बाजार के पास हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। वनकर्मी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसक पशु जो पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है। विगत दिनों हिसंक पशु ने कुचेरा डीह स्थित रामफेर मौर्य की बछिया को अपना शिकार बनाया था।

उसके बाद हिंसक जानवर को बगल के गांव पलिया जगमोहन सिंह के मजरे लाला का पुरवा स्थित देई तारा तालाब के पास शौच करने गई एक महिला द्वारा देखा गया था। हिंसक जानवर को सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि एक व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा चुका है। जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने उसे लकड़बग्घा बताया है।हिंसक जानवर की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल है।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मण्डलायुक्त ने यूपी भवन के लिए देखी जमीन

डम्पर की टक्कर से ट्रैक्टर के खलासी की मौत