एक्साइज कांस्टेबल एसोसिएशन का अधिवेशन व चुनाव सम्पन्न
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश एक्साइज कांस्टेबल एसोसिएशन शाखा फैजाबाद मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव प्रांतीय महामंत्री सत्येंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को नाका क्षेत्र में स्थित आबकारी कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष शाखा मंत्री पद पर चुनाव कराया गया चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने पर अध्यक्ष पद पर अमित मिश्रा ने 67 मत हासिल कर विजय प्राप्त की जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे विवेक प्रताप सिंह को मात्र 62 वोट मिले इसी कड़ी में शाखा मंत्री पद पर सर्वाधिक 73 वोट हासिल कर अनिल कुमार वर्मा विजयी हुए और सचिन तिवारी को 54 मिला और वह पराजित हुए अधिवेशन में संगठन की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गयी चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चैधरी योगेंद्र सिंह पूर्व संयोजक जय नाथ अरविंद सिंह अनुज सक्सेना राम कलप मौर्य राकेश वर्मा योगेंद्र चैधरी आदि का विशेष योगदान रहा।