एक वर्ष तक के नवजात बच्चों के लिए एम्बुलेन्स सेवा निःशुल्क : मनोज मिश्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में विकास के प्रमुख 71 बिन्दुओं/कार्यक्रमों, माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 18 कार्यक्रमों, नगरीय विकास के कार्यक्रमों, दीपोत्सव आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों तथा उनकी घोषणाओं की समीक्षा में कहा कि जो-जो कार्यदायी संस्थायें हैं अपने-अपने विभागीय कार्यो का विवरण अपने-अपने जिलाधिकारी को तथा मण्डलायुक्त कार्यालय को नियमित रूप से उपलब्ध करायें और कोई समस्या हो तो भी अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता तथा डाक्टरों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी मवेशियों के उपचार उनके दवाओं की उपलब्धता तथा उनके भी सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में 26 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम से सम्बन्धित विभागों के कार्यो की विशेष समीक्षा की गयी, दीपोत्सव में मुख्य कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जाना है इसमें क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को एक भी बार मण्डलायुक्त कार्यालय को इसके सम्बन्ध में रिर्पोट न भेजने तथा कार्यो की प्रगति से नियमित अवगत न करानें के कारण फटकार लगाई तथा कहा कि आज प्रत्येक दशा में आज शाम तक कार्यो का विवरण एवं जिम्मेदार अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने इस कार्य से जुड़े हुए पर्यटन, राजकीय निर्माण निगम, सिंचाई, नगर निगम, जल निगम, विद्युत आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक कार्यो को पूरा कर लिया जाये। विशेषकर राम की पैड़ी, दीपोत्सव स्थल के कार्यो के कार्यो को साफ-सफाई कराते हुए पूरा किया जाये, इसकी पुनः समीक्षा 14 तारीख को की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन होना प्रस्तावित है अतः एनएचआई द्वारा अयोध्या से 5-5 कि0मी0 लखनऊ व बस्ती मार्ग को दोनो साइडो सहित ठीक किया जाये तथा जहां पर भी निर्माण कार्य हो रहे है उसे समय से पूरा जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि एक वर्ष तक के नवजात बच्चों के लिए एम्बुलेन्स सेवा निःशुल्क है, इस अवधि में बच्चें को यदि कोई समस्या होती है तो उसे निःशुल्क एम्बुलेन्स प्रदान की जाये। उन्होनें शारदा (स्कूल हर दिन आओ) योजना को सफल बनाने हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को रबि गोष्ठी व आगामी दिनो में होने वाले किसान पाठशालाओं हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा किसान पाठशाला में कृषि से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ फसल अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसान व इसे जलाने पर होने वाले जुर्माने/कार्यवाही की जानकारी देने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सामुदायिक शौचालय बनाया जाना है इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में जमीन के चिन्हाकन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होनें विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत ऐसे कनेक्शनों जिसमें उपकरणों को लगा दिया जाये, किन्तु अभी विद्युत आपूर्ति नही हो रही है और बिल आना प्रारम्भ हो गया है से सम्बन्धित मामलो की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने तथा ऐसे मामलो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होनें धान के विक्रय हेतु किसानो के पंजीकरण अधिक से अधिक कराने तथा सभी धान क्रय केन्द्रो पर सभी सुविधाओं की व्यवस्था पूरी करवाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अयोध्या, बाराबंकी तथा अम्बेडकरनगर में मांझा क्षेत्र की जो भी फसले खराब हुई हैं की जानकारी 31 अक्टूबर तक उपलब्ध करायें। उन्होनें दिवाली से पूर्व पटाखों की सभी दुकानों का सीओ/एसडीएम द्वारा शत् प्रतिशत चेक करने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने समीक्षा समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने, डॉक्टरों को और संवेदनशीलता बरतनें तथा बेहतर समन्वय से संचारी लोगों को समाप्त करने एवं कुपोषण से मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा, उन्होंने मेडिकल एवं बाल विकास विभाग को बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है कि ग्राम निधि से संबंधित कार्यो का भुगतान एवं उससे संबंधित किसी भी प्रकार का भुगतान सीधे नहीं किया जाएगा अब सभी कार्य डिजिटल सिग्नेचर से अपलोड करने व नियमानुसार किया जाएगा, कोई भी अधिकारी बैक डेट का चेक ना काटे यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उन्होनें विद्युत विभाग को रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति करने, ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा में बदलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने विकास व दीपोत्सव के कार्यक्रम की बिन्दुवार जानकारी दी तथा बताया कि दीपोत्सव सम्बन्धी कार्य करने वाले कार्यदायी संस्थाएं अपना अतिरिक्त संसाधन लगाकर अपने सम्बन्धित कार्यो को प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर तक पूरा करें तथा वर्तमान समय में विशेषकर पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दीपोत्सव सम्बन्धित अपने-अपने विभागीय कार्यो के प्रगति के विवरण से प्रमुख सचिव पर्यटन/महानिदेशक पर्यटन को नियमित अवगत करायें। जिलाधिकारी श्री झा ने यह भी कहा कि पुनः दीपोत्सव सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में 14 अक्टूबर को सायं 4.00 बजे मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्रीमती सी0 इन्दुमती, जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज कुमार झा, सीडीओ अयोध्या श्री अभिषेक आनन्द, सीडीओ अमेठी श्री प्रभुनाथ, सीडीओ सुल्तानपुर मधुसूदन नागराज हुलगी तथा सिचांई लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, चिकित्सा के मण्डलीय स्तर के अधिकारी, अभियन्ता एवं मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त द्वारा अगले चरण में कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। इस बैठक में जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों में भाग लिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya