चौक स्थित शहीद स्मारक समिति पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
अयोध्या। पुलवामा आतंकी हमले के बाद जनपद में आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है, जनपद के रानैतिक प्रमुख सम्मानित नागरिक, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता राजनैतिक दलों के प्रमुख, व्यापारी, डॉक्टर आदि बुद्धिजीवि वर्ग द्वारा चौक स्थित शहीद स्मारक समिति पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सूबेदार इकताद हुसैन व संचालन अयोध्या धाम समिति के संयोजक संजय महिन्द्रा ने किया। इस अवसर पर धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने कहा कि अब भाषण बाजी करने का समय समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान के द्वारा की गयी कायराना पूर्ण हरकतों पर लगाम लगाने का समय आ चुका है। साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ0 एच0बी0 सिंह ने कहा कि राष्ट्र की सम्प्रभुता एकता व अखण्डता को नष्ट करने वाले पाक परस्त आतंकियों व उनके मददगारों के विरूद्ध भारत सरकार कठोरतम कार्यवाही करे। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान को शत्रु राष्ट्र घोषित करके भारत सरकार कार्यवाही करे तथा सिन्धु जल नदी समझौते को तत्काल प्रभाव से रद्द करे। सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश राजपाल ने कहा कि जब वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर हमला हुआ था तो अमेरिका ने किसी से पूछा नहीं था जैसा जवाब अमेरिका ने दिया वैसा ही जवाब अब भारत को देना होगा। मनूचा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 सुधा राय ने कहा कि वर्ग भेद से ऊपर उठकर व एकजुट होकर हमें आतंक के विरूद्ध लड़ाई लड़नी होगी। अधिवक्ता कमलेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना पूर्ण हरकते अक्षम्य हैं। पाकिस्तान जब तक पूर्ण रूप से समाप्त न हो तब तक युद्ध होते रहना चाहिए। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने सात सूत्रीय मांग रखते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देते हुए हुरिर्यत नेताओं की सुविधाएं तत्काल बंद होनी चाहिएं। आर्टिकल 370 की समाप्ति हो, ज्वाइंट सेशन बुलाकर घर के दुश्मनों के विरूद्ध पत्थर बाजों को गोली मारते हुए पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित होना चाहिए तथा तीनों नदियों का जल बंद कर चाइना के सामानों पर पाबंदी लगनी चाहिए। चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपा निधान तिवारी ने कहा कि विश्व के मानचित्र से पाकिस्तान को अब समाप्त कर देना चाहिए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा कि हिन्दुस्तान की रक्षा में लगी भारतीय फौजों की जवानों के साथ यह कायराना पूर्ण हरकतें निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हिन्दू युवावाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्र ने कहा कि अब सिर्फ पी0ओ0के0 पर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण पाकिस्तान पर कब्जा कर भारत को अखण्ड बनाना होगा। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता के0के0 सिंह, राज नारायण आर्य, अयोध्या धाम समिति के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल, सुरजीत सिंह छावड़ा, गिरधर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कवीन्द्र साहनी, भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ल, सत्येन्द्र पाण्डेय, बृजेश दूबे, विजय तिवारी, सी0एम0 श्रीवास्तव, पंकज सनाड्य, राकेश दत् मिश्र, रवि मौर्य, श्यामलाल साहू, राम सदन यादव, संजय पाण्डेय, एस0पी0 चौबे, ओम प्रकाश ओमी, दीपक तिवारी, मुकेश मिश्र, मो0 वशीर, इस्ताफ हुसैन, राघवेन्द्र शुक्ल, विनोद तिवारी, सचिन सरीन सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।