माकपा नगर कमेटी की हुई बैठक
अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी की बैठक वजीरगंज में सत्यभान सिंह जनवादी के आवास पर नगर मंत्री कामरेड रामजी तिवारी की अध्यक्षता व जिला प्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के संचालन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने व समाजवादी व्यवस्था कायम करने के लिए सभी को वोट करना होगा। कामरेड राजेश नन्द ने कहा कि आज समाज के अंदर नफरत फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी।और सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करेगी।पार्टी पूरी ताकत के साथ उज्जल भारत के निर्माण के लिए युवाओं को जागरूक करके देश के निर्माण के लिए वोट देने की अपील करेंगे।
जिला प्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू ने कहा कि जनता की तमाम बुनियादी सवालों को लेकर 22 अप्रेल को जिलाधिकारी से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मिलकर समस्याओं के निस्तारण की मांग करेगा। बैठक में कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ,कामरेड अजय बाबा,कामरेड पल्लन श्रीवास्तव, कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड राजेश नंद,कामरेड मोहमद लतीफ मौजूद रहे।