1
5 को पंपलेट वितरण कर शुरू होगा जन जागरण अभियान, 8 को सड़क पर उतरेंगे विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग
फैजाबाद। एस.सी./ एस. टी. एक्ट के विरुद्ध विभिन्न राष्ट्रवादी हिंदूवादी व अन्य सामाजिक संगठनों ने उक्त काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष का ऐलान किया है हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पान्डेय बताया कि उक्त एक्ट से हिंदू समाज में विघटन व वैमनस्यता फैल रही है जिसकी वजह से सामाजिक ताना बाना बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है अगर इसे नहीं रोका गया तो राष्ट्र में गृह युद्ध की स्थितियां बन सकती हैं जिसे रोक पाना लगभग असंभव होगा एसटी एससी एक्ट से पीड़ित रामलाल जायसवाल के आवास पर आहूत बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए जिसमें 5 सितम्बर को पत्रकार वार्ता व पंपलेट वितरण कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा इसी क्रम में 8 सितंबर को गुलाब बाड़ी से लेकर गांधी उद्यान तक पैदल मार्च कर सरकार के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा बैठक की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एच बी सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संजय महेन्द्रा द्वारा किया गया बैठक में प्रमुख रुप से धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे पाटेश्वरी सिंह चाणक्य विचार मंच के अध्यक्ष पंडित अवधेश मिश्र विजय तिवारी विनोद पांडे मनोज सिंह कुलदीप श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।