स्काउटिंग से होता है सर्वांगीण विकास : प्रथमेश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– विश्व चिन्तन दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

अयोध्या। स्काउटिंग आंदोलन के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर स्काउट भवन में विश्व चिंतन दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग गतिविधियां बच्चों का सर्वांगीण विकास करती हैं, समाज सेवा की ही नहीं वरन विभिन्न सामाजिक मुद्दों और कुरीतियों पर ध्यान केंद्रित करती है। सीडीओ श्री कुमार ने करोना काल में स्काउट गाइड द्वारा मास्क बैंक के बेहतरीन प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभागिता पर हर्ष व्यक्त किया। इसके पूर्व उन्होंने दिवंगत पूर्व जिला संगठन आयुक्त श्री महेंद्र सिंह की स्मृति में महेंद्र कुटी का शिलान्यास भी किया।
विश्व चिंतन दिवस समारोह में मुख्य संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्रा,एसओसी अवनीश शुक्ला ने बुके देकर स्वागत किया, वहीं जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने उन्हें स्कार्फ पहनाकर उनका स्वागत किया। समारोह में बापू बालिका इंटर कॉलेज,साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा एवं साकेत महाविद्यालय के स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स ने शिक्षाप्रद और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीडीओ द्वारा पूर्व में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को जिला युवा समन्वयक विकाश कुमार सिंह ने सम्मानित भी कराया तथा अयोध्या टॉप अचीवर्स गिल्ड के तत्वाधान में जिले की दो बेहतरीन कार्य करने वाली विभूतियों जितेंद्र कुमार यादव एवं अंजली गुप्ता को सम्मानित भी किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने कहा कि सपने जरूर सोचना चाहिए और बड़े सपनों को साकार करने के लिए अपना कार्य योगदान अवश्य देते रहना चाहिए । वही जिला विद्यालय निरीक्षक आर बी एस चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षाप्रद एवं उर्जा से भरपूर वक्तव्य दिया। इस मौके पर डॉ रमेश मिश्र, देवी प्रसाद वर्मा, मधुबाला कनौजिया,डॉ परेश पाण्डेय, रश्मि श्रीवास्तव, वंदना पांडेय,गिरीश चंद्र वैश्य, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, हरि शंकर त्रिपाठी, डॉ अखिलेश कुमार,ऋचा पाठक, नमिता गौड़, निधि महिंद्रा,दीप सहाय,महमूद अहमद,सरिता त्रिपाठी,गीता राना, आरती जैन,आशा सिंह,सुभद्रा श्रीवास्तव, विनोद मिश्र,देव नारायण सिंह,प्रतिभा सिंह,सरिता अग्रहरि,मुकेश साहू,राजेन्द्र वर्मा,शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे। समारोह का सफल संचालन जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya