आल इंडिया पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन केन्द्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। आल इंडिया पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन (भारत) की केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का समापन समारोह राम गेस्ट हाउस देवकाली अयोध्या के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी कनगराजन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चीफ पोस्टमास्टर चेन्नई जीपीओ ने किया। एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने विस्तार से चर्चा-परिचर्चा को दूसरे दिन भी किया और भारत सरकार डाक निदेशालय नई दिल्ली को विभागीय प्रोन्नति, पेंशन नीति, प्रोन्नति परीक्षाओं में प्रान्त से बाहर नियुक्त कर देने की मनमानीपूर्ण प्रक्रिया, राजपत्रित अधिकारियों के वेतनमान में विसंगति रिक्त पदों पर शीघ्र विभागीय प्रोन्नति कमेटी का निर्णय होना और अगले अखिल भारतीय अधिवेशन के स्थान पर चर्चा किया। हरिमोहन उपमहासचिव ने अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग में लेवल-9 के ग्रेड पे में रखने के बजाय कार्य एवं जिम्मेदारी के आधार पर लेवल-10 में रखे जाने का पत्र भारत सरकार को भेजने के लिए प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों, सदस्यों और अनेकानेक राष्ट्रीय स्तर के विशिष्टजनों के असामयिक निधन पर भी दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथिगण पदाधिकारियों और सदस्यों का ‘राम की पैडी’ का मनोहरी स्मृति चिन्ह दिया गया। सम्पूर्ण भारत के विभिन्न प्रान्तों के परिमंडल सचिव और सदस्यों ने जे. बी. दुर्गापाल, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पोस्टल ऑफिसर्स एसोसिएशन और प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद मंडल की इसी सितम्बर माह में सेवानिवृत्ति के कारण सकुशल सेवानिवृत्ति पर सम्मान और अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर. एन. यादव, राष्ट्रीय महासचिव ने सभी को चर्चा के बिंदु पर तर्कपूर्ण समाधान के साथ किया वक्ताओं में मनोज श्रीवास्तव प्रांतीय सचिव नई दिल्ली सर्किल, नरसिंह महतो (बिहार), शिवशंकर (असम प्रान्त), आर.पी. चित्रा देवी (तमिलनाडु)), मनीष कुमार (उत्तर प्रदेश) प्रमुख रूप से रहे द्य श्री योगेन्द्र मौर्य, प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़, मनोज मिश्रा चीफ पोस्टमास्टर कानपुर, प्रभाकर त्रिपाठी गोरखपुर और राम विलास राम डिप्टी पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya