-वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का किया जाए आयोजन
अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से लगभग सभी क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं इसी के अनुरूप अयोध्या के सभी राजकीय उद्यान भी विकसित किए जाए।
उन्होंने कहा कि वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए जिसके लिए पूर्व से ही बेहतर प्रचार प्रसार कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले को विजेता ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया जाए। तथा सभी अधिकारियों के आवास के उद्यानों को बेहतर रखरखाव के साथ सुंदर ढंग से सजाया जाए। समिति द्वारा जनपद में स्थापित राजकीय उद्यान के रखरखाव की समुचित व्यवस्था हेतु व्यक्तिगत रूप से अथवा व्यावसायिक संस्थानों,बैंक,गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत के उपयोग आदि का सहयोग ले जाने, उद्यान में माली प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का प्रशिक्षण मालियों का प्रमाण पत्र देने आदि के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिला उद्यान विकास समिति के उद्देश्यों एवं अन्य के संबंध में उप निदेशक उद्यान गीता त्रिवेदी द्वारा जानकारी दी गई। बैठक में अधीक्षक राजकीय उद्यान अयोध्या जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।