अयोध्या। माँ शान्ति फाउण्डेशन बेनीगंज कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को गुलाल- अबीर लगाकर होली की बधाई दी एवं गले मिले। समारोह के मुख्य अतिथि कवि रामनन्द सागर विशिष्ट अतिथि डॉ कैफ रिजवी डेण्टल सर्जन एवं मो0 मंसूर अहमद पूर्व प्राधान रहें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कवि,रामनन्द सागर साहब ने होली फागुन गीत गाया एवं अतिथि कवि रवन्द्रि कुमार ने अपने नज्मो से समा बान्द दिया विशिष्ट अतिथि मो0 मंसूर जी ने कहा कि हिन्दु, मुसलिम सब भाई-भाई है। और सभी मिलकर भाई चारे के साथ एक दुसरे का त्यौहार मनाते है। डॉ कैफ रिजवी जी ने कहा कि होली के रंगो का त्यौहार है। और रंगो के साथ-साथ सभी गले मिलकर गिले शिकवे दूर हो जाते है। संस्था के संरक्षक एवं कार्यक्रम अयोजक बसन्त राम ने सभी को गले मिलकर बधाई दी और अधिक से अधिक पानी बचाने के बारे में कहा और सभी उपस्थित लोगो को धन्यवाद दिया कार्यक्रम संचालक विनय प्रकाश मौर्य ने सभी अतिथियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाई चारे का त्यौहार है होली। इस अवसर पर श्रीमती नेहा कुमारी उपाध्यक्ष ,श्रीमती प्रतिमा कुमारी सदस्य, नितिश चौधरी, शिवम् गुप्ता, सि़द्ध मौर्य, पुनम भारती, शिव कुमार कंचन लता, दिलीप कुमार, दिशान्त गुप्ता, सूरज चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Tags ayodhaya ayodhya Ayodhya and Faizabad माँ शान्ति फाउण्डेशन सभी वर्गों ने मिलकर मनाया होली समारोह
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …