सपा मुख्यालय पहुंच रामनगरी के संतों ने 2022 में विजय श्री का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यशस्वी भव, विजयी भव
अयोध्या। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की राजनीति में हमेशा केंद्र में रामनगरी अयोध्या रही है। रामनगरी की रहनुमाई करने वाले साधु संत कभी भाजपा के साथ कदमताल करते थे आज वही साधु संत अब समाजवादी विचारधारा को आत्मसात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को गले लगा रहे है। इसके पीछे निश्चित नव समाजवाद के प्रेरणा पुंज अखिलेश यादव की सोच व विकास परक कार्ययोजना ही है।
जिस समाजवादी पार्टी के नाम से ही साधु संत दूर हो जाते थे उसी समाजवादी पार्टी के इस नयी सपा है नयी हवा है मे अपने आशीर्वाद रुपी शक्ति देकर रामनगरी के साधु संत भगवान रामलला से 2022 में अखिलेश सरकार वापसी की हाजिरी लगा रहे है। और हो भी क्यो न अगर बात 2012 से 17 की करे तो अखिलेश यादव के दुलारे मंत्री रहे तेजनारायण पाण्डेय पवन ने पूरी अयोध्या को सजाने सवारने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी आज भी अयोध्या की गलियों से लेकर घाट तक शिलान्यास व उद्घाटन के लगे पत्थर इस बात की गवाही स्वयं दे रहे है कि अयोध्या में विकास के कौन कौन से कार्य हुए है। आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। चारों तरह मंदिर बनने की खुशी देखने को मिल ही जाती है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारे है।
जैसे जैसे 2022 का विधानसभा चुनाव आ रहा है जनता परिवर्तन की बात कहने लगी। रामनगरी के व्यापारी वर्ग भाजपा सरकार से इस कदर परेशान हैं कि व्यापारी लगातार बैठक करके अपना दुखड़ा रोते दिख रहे है। तो वही साधु संत जो भाजपा के रबर स्टैंप माने जाते थे वो भी भाजपा से दूरियां बनाते दिख रहे है। सपा मुखिया के जन्मदिन पर संतो ने लखनऊ जाकर न सिर्फ अखिलेश को आशीर्वाद दिया बल्कि रामनामा गदा व भगवान राम का दरबार भेंट करते हुए यशस्वी भव, विजयी भव का आशीर्वाद भी दिये। इस सबके पीछे कही न कही बालयोगी रामदास का अथक परिश्रम ही है। समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए बालयोगी को काफी मेहनत व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तमाम अन्य संतो की बातें भी सुननी पड़ी पर बालयोगी ने अपने प्रयास मे कोई कमी नही छोड़ी।
आज उसी का बेहतर परिणाम ही है कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा को साधु संत आत्मसात कर रहे हैं। महंत रामदास समाजवादी पार्टी के एकमेव धर्माचार्य है जो सड़क से लेकर मठ मंदिरों व साधु संतो के बीच में अखिलेश यादव को जोड़ने की कड़ी का काम रहे है। लगातार अथक परिश्रम करते हुए बालयोगी रामदास अखिलेश यादव की रीतियों व नीतियों से सभी को अवगत करा रहे है। बालयोगी रामदास कहते है कि ये सब हमारे नेता अखिलेश यादव की लोकप्रियता है आज हर कोई कहता है कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है। गांव, गरीब,किसान व नौजवानों की बात करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव एकदूसरे को लड़ाने का काम किया है।
रामदास कहते है कि योगी जी संत है लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर योगी से असफल है। बालयोगी ने कहा कि इस बार 2022 में पूरे बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी हमारे नेता युवा दिलों की धड़कन अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। पूरे प्रदेश का विकास होगा साथ ही अयोध्या को उसके गरिमा के अनुरुप सजाया सवारा जायेगा। रामदास ने कहा कि अयोध्या के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन आज भी सभी के सुख दुख में शामिल होते है। उनकी यही सरलता को अयोध्यावासियों मुक्त कंठ से प्रशंसा करते है।