अयोध्या। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित दशमेश टायर्स दूकान के पास राइस मिल के मालिक लालजी जयसवाल के साथ 8 लाख 52 हजार रुपए की टप्पे बाजी की गयी। सिविल लाइन क्षेत्र में दो युवकों ने गाड़ी पंचर होपे की बातकहर गाड़ी से उतार कर बेवकूफ बनाकर गाड़ी में रखे बैग से 8.52 हजार रुपये उड़ा लिये। मौके पर एसपी सिटी विजय पाल सिंह नगर कोतवाल नीतिश श्रीवास्तव स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक सिंह ने सीसी टीवी कैमरे से जरिए अपराधियों को पकड़ने में जुटे हुए हैं।
राइस मिल मालिक से 8 लाख 52 हजार की टप्पेबाजी
22
previous post