सीएम दीपोत्सव में कर चुके है हवाई पट्टी के निर्माण की घोषणा
अयोध्या। जनपद में हवाई अड्डे को लेकर आये बयानों पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने पलटवार किया किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि कुछ तकनीकी मौका परस्त पूंजीपतियों द्वारा इस पर अनावश्यक अफवाह फैलाकर श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से हवाई पट्टी के शीघ्र निर्माण की घोषणा कर चुके है। अनूपूरक बजट की संस्तुति होने के बाद जनवरी या फरवरी माह में इसका शिलान्यास केन्द्रीय उड्डयन मंत्री के हाथों होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। इससे सम्बंधित अतिरिक्त भूमि, भवन, वृक्ष इत्यादि का मूल्यांकन व सहमति स्थानीय प्रशासन ने प्राप्त कर ली है। अयोध्या में होने वाले विकास को लेकर प्राथमिकताओं में हवाई अड्डा शामिल है।
उन्होने बताया कि सांसद लल्लू सिंह द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। जिसका असर अब दिखने लगा है। हवाई पट्टी विस्तार के लिए कुछ 6 अरब 40 करोड़ 26 लाख 96 हजार पांच सौ एक रुपये की राशि की मांग प्रशासन ने इसके लिए की है। जिसमें भूमि के लिए 263.47 एकड़ जमीन के लिए 6 अरब 28 करोड़ से अधिक तथा भवन के लिए 11 करोड़ 83 लाख 60 हजार तथा 1500 वृक्षों के कटान के लिए 22 लाख 36 हजार 901 रुपये की राशि की आवश्यकता जताई गयी है। जिसमें 902 काश्तकारों में 463 की सहमति प्राप्त कर ली गयी है। शेष जनौरा पंचायत के अन्य कास्तकारों, धर्मपुर सहादत के 312 कास्तकारों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। जिनसे सहमति प्राप्त करने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। अपेक्षित सम्पूर्ण धनराशि अनूपूरक बजट में पास करा ली जायेगी। इसके लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधि प्रयासरत है।