अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज जनपद अयोध्या अंतर्गत विधानसभा बीकापुर के विकासखंड सोहावल में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर समाजवादी आह्वान पत्र के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया! एजाज़ अहमद ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार से आम जनता के साथ-साथ किसान और नौजवान पीड़ित हैं जहां किसानों के उनकी लागत का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है वही नौजवान बेरोजगार घरों पर बैठे हैं! सरकारी संस्थानों के निजी करण किए जाने पर आम जनता में काफी निराशा है वही उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है जंगलराज कायम है कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने को लेकर जनता में रोष व्याप्त है! उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी और माननीय अखिलेश यादव जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है और समय आने पर वह योगी सरकार को जवाब देने के लिए तैयार बैठे है!
4