किसान के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद जमीन की हुई पैमाइश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जमीन की पैमाइश के लिए डीएम के आदेश पर सीआरओ की अध्यक्षता में सोहावल तहसील क्षेत्र के गांव बरई कला पहुंची सदर तहसील राजस्व की टीम कर रही पैमाइश


सोहावल। सोहावल तहसील क्षेत्र के बरई कला निवासी पीड़ित चंद्रशेखर यादव की तहसील प्रशासन द्वारा जमीनी पैमाइश के विवाद में सही ढंग से नाप न होने पर मोबाइल टावर पर सुबह आठ बजे प्रशासन के नाक के नीचे जिला कलेक्ट्रेट सभागार के सामने एयर टेल टावर पर चढने से पुलिस राजस्व से लेकर सभी आलाधिकारियों में हलचल मच गई मच गयी।

कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह एफ एस ओ फायर टीम के साथ एस पी आर ए बलवंत चौधरी सोहावल तहसील एस डी एम अभिषेक सिंह सदर तहसील एस डी एम आर पी त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर घंटों मान मनव्वल कर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। लेकिन जिलाधिकारी को बुलाकर उनके अश्वासन के आधार पर उतरने की बात पर युवक अड़ा रहा ।

टावर के चारों ओर जाल बिछाने के बाद भी ग्रिल के चारों ओर लगे कीले एरो को तोड़ा गया। लेकिन जिद पर अड़े पीडित के साथ किसी तरह की अनहोनी की सुरक्षा से बचाने के लिए अंततः डीएम टीकाराम फुंडे को मौके पर आना पड़ा। कई राउंड फोन से वार्ता करने के बाद पीड़ित को विश्वास में लेकर टावर से सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता मिली। टावर के पास एक बंद कमरे में जिलाधिकारी ने विस्तार से फरियाद सुनकर सीआरओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में सोहावल तहसील को छोड़कर सदर तहसील राजस्व टीम का गठन कर तत्काल जमीन पैमाइश कर मामले के निस्तारण करने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़े  रामपथ से मऊशिवाला का मार्ग होगा चौड़ा

पांच घंटे तक चला हाई प्रोफाइल ड्रामे के समापन पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली। चंद्रशेखर यादव मेडिकल चेकअप कराने के पश्चात गठित टीम बरई कला रवाना हुई।मौके पर पहुंची टीम तीन सेक्टर की 55,56और 57 की जमीन की पैमाइश कर निस्तारण कर निदान करने का प्रयास किया। नक्शा दुरूस्तीकरण के बावजूद 52 इयर जमीन कम पाई गयी।अब पीड़ित सहित अन्य किसानों की जमीन कैसे पूरी की जाएगी ? राजस्व टीम के लिए चिंता का विषय बनाए हुए है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya