कामकाज ठप कर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-एसडीएम और उनके पेशकार का तहसील से ट्रांसफर की जिद पर अड़े नाराज अधिवक्ता,  आंदोलन के दूसरे दिन सादे कागज की तलाश में भटकते रहे लोग

मिल्कीपुर। एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं के आक्रोश ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और उनके पेशकार के तहसील से स्थानांतरण की जिद ठान ली है। आंदोलन केे दूसरे दिन मिल्कीपुर तहसील में पूूरी तरह से कामकाज ठप रहा। नाराज एवं आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील की स्टांप वेंडरों, टाइपराइटरों तथा वादकारियों के साथ तहसील परिसर में बैठक कर आंदोलन को धार दी और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की।

बता दें कि बीते शुक्रवार को मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेे पेशकार की कार्यशैली से नाराज होकर विरोध जुलूस निकाला था तथा तहसील प्रशासन सहित एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील परिसर स्थित एसडीएम न्यायालय की पत्रावलियां एसडीएम के आवास पर रखी जाती है जहां दलालों का पूरी तरह से वर्चस्व कायम है। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक पत्रावली मांगे जाने पत्रावली तक नहीं दिखाई जाती।

नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेे पेशकार के तहसील से स्थानांतरण होने तक कामकाज ठप कर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। दूसरे दिन दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील भवन के सामने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने दोपहर 1 बजे तक एसडीएम न्यायालय कक्ष का दरवाजा बंद देख पेशकार की खोज खबर ली। संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि जब तक बेअंदाज एसडीएम एवं उनके पेशकार का मिल्कीपुर तहसील से स्थानांतरण नहीं हो जाता, तहसील में सारा कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में श्रद्धालुओं का बसंत, आंकड़ा एक करोड़ के पार

उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार से आंदोलन को और तेज करते हुए अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। हालांकि अधिवक्ताओं का आंदोलन पूरी तरह से सफल दिखाई पड़ा, क्योंकि तहसील पहुंचने वाले जरूरतमंदों को एक सादा कागज भी खोजे नहीं मिला। इस मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शंभू नाथ तिवारी, शिवपूजन पांडे, अरुणेश त्रिपाठी, गंगा दुबे, अमरजीत सिंह, बृजेश पांडे, दिनेश उपाध्याय, स्वामीनाथ उपाध्याय, प्रहलाद तिवारी, राशिद हुसैन, अंसार अहमद, किशोर कुमार तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, दयानंद पांडे, राजेंद्र चौरसिया, संदीप शुक्ला, अभय शंकर द्विवेदी, सुनील शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, वादकारी एवं स्टांप विक्रेता मौजूद रहे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya