-48 घंटे के अंदर दीवाल बनवाने का दिया अल्टीमेटम, पुलिस ने कहा जिसने गिराया था तुरंत उसके विरुद्ध कार्यवाही की गयी है
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर में जमीन विबाद मामले में उस समय आज नया मोड़ आ गया जब बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष अपने सैकड़ो अधिवक्ता साथियों के साथ विबादित स्थल पर पहुँच गये ।वहां पहुंचकर मौके पर गिरी दीवाल का निरीक्षण किया प्रशासन से उसे तुरन्त बनवाने की मांग किया है।
सोहावल तहसील क्षेत्र रौनाही थानाअंतर्गत शेखपुर जाफर गांव में जमीन विबाद में आज फैज़ाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुँच गये स गिरी दीवाल को प्रशासन द्वारा बनवाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारी बाजी किया । मौके पर उपस्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने बोलते हुए बताया कि इस मामले में हमारे साथी वकील के साथ विपक्षी से मिलकर प्रशासन द्वारा सरेआम जबरदस्ती की गई है स पहले से बने पुराने मेड़ के अंदर साथी वकील द्वारा बनाई गईं दीवार को विपक्षी ने गिरा दिया है जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है स उन्होंने मांग की है कि अगर तहसील व पुलिस प्रशासन ने इस गिरी दीवाल को 48 घंटे के अंदर अपने लेबर और मटेरियल से नहीं बनवाया तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने के आरोप में रौनाही पुलिस प्रभारी को सस्पेंड करने की भी मांग की है । इसके बाद वकीलों का जत्था विबादित स्थल से रौनाही थाने की तरफ कूच कर गया। रौनाही थाने के सामने पहुंचकर वकीलों ने सांकेतिक अयोध्या लखनऊ हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया । इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोई दीवाल नहीं गिरायी है स जिसने दीवार गिराई थी उसको तुरंत गिरफ्तार करके शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया गया है स पुलिस का जमीन के मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है, प्रशासन जैसा आदेश करेगा पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था का पूरी तरह पालन करायेगा।उन्होंने कहा कि वकीलों द्वारा पुलिस पर लगाया गये सारे आरोप निराधार हैं, न तो पुलिस ने किसी के साथ मारपीट की है और न ही दीवाल गिरवायी है पूंछे जाने पर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि शेखपुर जाफर गांव निवासी कृष्ण कुमार की तरफ से जमीन पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था
जिस पर तहसील कर्मियों को आदेशित किया गया था कि मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश करके दोनों पक्षों को संतुष्ट करें स बिना पैमाइश के ही एक पक्ष उस पर दीवाल बना रहा था स जिस में विवाद हुआ है स जल्द ही जमीन की पैमाइश करवा कर जितना जहां तक जिस का हिस्सा होगा सीमांकन करवा दिया जायेगा। विबादित जमीन से जुड़े हिस्सेदारों का कहना है कि इस जमीन पर पहले से मुकदमा बिचाराधीन है।हमने जमीन पैमाइश के लिए तहसीलदार सोहावल को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पैमाइश के पहले ही दीवाल बना रहे थे जिसकी सूचना हमने पुलिस को दिया था स जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया था।यहां कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी ,मवई, इनायतनगर, गोसाईगंज, थाना कैंट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।