अयोध्या-फैजाबाद। अधिवक्ताओं व भाजपाईयों ने मणिरामदास जी छावनी के महन्त नृत्यगोपाल दास जी महाराज के 80वें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया।
अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल भाजपा के नगर उपाध्यक्ष व अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मणिराम दास छावनी पहुंचा, जिसमें रामदरबार भेंटकर महन्त नृत्यगोपालदास जी के दीर्घायु होने की कामना की गई, इस पर महन्त नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने अपना आशीर्वचन देते हुये उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से भव्य राम मन्दिर निर्माण हेतु अपनी महती भूमिका का निर्वहन हेतु तैयार रहने की बात कहीं। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेष जायसवाल, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पियूष रंजन, अधिवक्ता राजीव शुक्ला, भाजपा जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मन्त्री व अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय रस्तोगी, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश सिंह मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने मनाया महन्त नृत्यगोपालदास का जन्मदिवस
14
previous post