अयोध्या। पारिवारिक तनाव से गुजर रहे एक अधिवक्ता ने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर के ककरही बाजार निवासी पूर्व पार्षद बीना सोनकर के पुत्र अधिवक्ता सुरेश सोनकर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि अधिवक्ता सुरेश सोनकर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने कमरे में खुद पर गोली चला ली।
फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े। सुरेश सोनकर खून से लथपथ कमरे में तड़प रहे थे। घटना से आवाक घर वाले जब तक अस्पताल पहुंचाते तब तक दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौडीकरण की जद में उनका मकान आ गया था। जिसका मुआवजा मिलने के बाद नए मकान की तलाश कर रहे थे। चर्चा यह भी है कि घर में उनका सामंजस्य नहीं बैठ रहा था । घर को लेकर परेशान व तनाव में थे।अधिवक्ता सुरेश सोनकर पूर्व पार्षद बीना सोनकर के पुत्र थे।
घटना की पुष्टि बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय ने की है। बार अध्यक्ष का कहना है कि सुरेश सोनकर होनहार अधिवक्ता थे। किन्हीं कारणों से तनाव में थे। मंगलवार को शोकसभा कर परिजनों से मिलने जाएंगे। घटना की जानकारी पर सभी अधिवक्ता हतप्रभ हैं। कल शोकसभा होगी। जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।