-
अयोध्या में खुला माई स्टैम्प काउंटर
-
चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने किया अयोध्या-फैजाबाद प्रधान डाकघर का निरीक्षण
फैजाबाद। सावन मेला में डाकघर के ग्राहकों को अधिक से अधिक सुबिधा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने अयोध्या व फैजाबाद प्रधानडाकघर का निरीक्षण किया । इस दौरान श्री सिंह ने अयोध्या डाकघर में रक्षाबंधन के लिए बहनों की एक ही काउंटर पर स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री की भीड़ को लेकर पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी को सभी काउंटरों पर बचत के साथ साथ रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया साथ ही मौजूद पोस्टमैन को भी समय से पत्रों के साथ साथ राखी पत्रों का वितरण करने लिए निर्देश दिया और कहा कि डाकघर में ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करें । इसके साथ ही श्री सिंह ने सावन मेले में अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं तथा राखियां भेजने वाली बहनों अपने फोटो युक्त डाक टिकट बनवाने के लिए अयोध्या डाकघर में अगस्त माह तक माई स्टैम्प काउंटर खोलने का निर्देश मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल को दिया । माई स्टैम्प काउंटर खुलने से श्रद्धालुओं को जहां अपने यात्रा यादोँ में सजोने का अवसर तो वहीं बहने रक्षाबंधन पर अपने फोटो का डाक टिकट बनवाकर भाई के पास भेजने का अवसर प्राप्त होगा । इस बाद श्री सिंह ने प्रधान डाकघर के डाक जीवन बीमा, लेखा अनुभाग का निरीक्षण करते हुए सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय को शीघ्र समय के भीतर दावा स्वीकृत व बॉन्ड जारी करने के लिए निर्देश दिया इस दौरान निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे ।