अयोध्या। इनायनतगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी 50 वर्षीय देशराज पुत्र बाबूलाल जो शुगर से काफी समय से पीड़ित थे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की तीन पुत्री व एक पुत्र हैं जो मजदूरी का कार्य कर आजीविका चलाता है। देशराज ने रविवार को अपनी छोटी बेटी का विवाह कराया और सोमवार की सुबह उसे ससुराल विदा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी भांति रौनाही थाना क्षेत्र के शेख अलाउद्दीनपुर निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र राम प्रसाद ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिवारीजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना है कि उनका जीवन खतरे से बाहर है।
Tags Ayodhya and Faizabad प्रौढ़ ने की आत्महत्या
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …