विधि महाविद्यालयों में प्रवेश को लेकर कुलपति ने की बैठक
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 पंचवर्षीय एवं तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं उनके यहां व्याप्त कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्राचार्यों, प्रबन्धकों एवं विभागाध्यक्षों के साथ आज 29 जून, 2021 को प्रातः 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की।
बैठक में एल0एल0बी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश से सम्बधिंत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी कोर्स में छात्र-छात्राओं का प्रवेश विश्वविद्यालय के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा ही किया जाएगा एवं नियमित कालेजों की फीस एक समान होगी। छात्र-छात्राओं की फीस काउंसिलिंग के समय विश्वविद्यालय में ही जमा कराई जायेगी उसके उपरांत महाविद्यालय आवंटित किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्ववित्तपोषित योजना के अर्न्तगत अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक समान फीस का निर्धारण किया जाएगा। इन महाविद्यालयों की फीस अलग-अलग न होकर एक समान होगी।
प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्रा ही प्रवेश लेने के लिए अर्ह होंगे। विधि महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की फीस निर्धारण तथा सीट संख्या के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर दो कमेटियों का गठन शीघ्र ही किया जायेगा। इससे छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय समुचित सुविधा प्राप्त होगी। बैठक में विश्वविद्यालय कुलसचिव उमानाथ, प्रवेश समिति सदस्य प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 अनिल कुमार यादव, डॉ0 डी0एन0 वर्मा, प्रोग्रामर रवि मालवीय, इं0 राजीव कुमार, संकायाध्यक्ष विधि, डॉ0 ए0के0 राय, प्राचार्य साकेत डॉ0 अभय कुमार सिंह सहित विभिन्न विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपस्थित रहे।