आधे दर्जन पाठ्यक्रमों में इस बार ऑनलाइन वा ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जायेगा प्रवेश: डाॅ. आई.डी. गुप्ता
अयोध्या। का. सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैंपस में संचालित इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज तथा सेंट जॉन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आगामी 10 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संस्थान में संचालित करीब आधे दर्जन पाठ्यक्रमों में इस बार ऑनलाइन वा ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्रवेश किया जाएगा यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉक्टर आईडी गुप्ता ने दिया श्री गुप्ता ने बताया कि प्रवेश आवेदन की बिक्री तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। श्री गुप्ता नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए शहर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब थे।
निदेशक डा. गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा अभी तक त्रिवर्षीय डिप्लोमा नेचुरोपैथी एंड योग संबद्धता गांधी नेशनल एकाडमी आफ नेचुरोपैथी नई दिल्ली तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन योग अवधि 6 माह पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था। विगत वर्ष संस्थान को योगा टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स अवध 1 वर्षीय संबद्धता एनआईओएस मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संचालन की मान्यता प्राप्त हो गई है जिसने प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी एंड इमैजिग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन एक्स रे एंड ईसीजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन नर्सिगं असिस्टेंट संबद्धता पैरामेडिकल बोर्ड आफ इंडिया नई दिल्ली है। इन पाठ्यक्रमों की कथाऐ अगस्त माह में शुरू हो जाएंगी। पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में छात्र एवं छात्राऐ विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.stjohnpmi.org.in पर तथा योग एवं नेचुरोपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए www.iminys.org.in पर या किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।