-मेरिट पर दिया जायेगा प्रवेश
अयोध्या। पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय साकेत महाविद्यालय में 29 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक प्रवेश समिति का संयोजक प्रोफेसर स्तर पर प्राध्यापक को बनाया गया है प्रवेश परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रो. नर्वदेश्वर पांडे को कला वर्ग का तथा डॉ आशुतोष त्रिपाठी को विज्ञान एवं वाणिज्य का प्रवेश मॉनिटर बनाया गया है।
प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि 29 अगस्त से हमारे महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है। महाविद्यालय इतिहास में पहली बार हो रहा है कि इस बार पहले स्नातकोत्तर का प्रवेश पहले किया जा रहा है उसके एक दिन बाद स्नातक का प्रवेश चालू किया जाएगा । प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट पर की जा रही है। 5 जून से लगातार प्रवेश की प्रक्रिया का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा था जो लगातार दो महीने चला ।
महाविद्यालय की कक्षाएं सितंबर से सुचारू रूप से चलाई जाएंगी । इस बार महाविद्यालय प्रबंधन एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया है कि छात्र छात्राओं को ड्रेस कोड अनिवार्य रहेगा। महाविद्यालय में किसी भी तरह से अनुशासनहीनता ना हो इसके लिए सभी सभी को निर्देशित भी किया जा रहा है।