27 जुलाई के पूर्व विभागों से सम्पर्क कर लिया जा सकता है प्रवेश
फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु 27 जुलाई की अवधि तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया।
परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों मेें एम0एस0सी0 फिजिक्स एवं इलेक्ट्रानिक्स, बायोकमेस्ट्री, एम0ए0 अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग, एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, वी-वोक इन जर्नलिज्म, वी-वोक इन टूूरिज्म, बैचलर आॅफ फाइन आर्ट, बैचलर आॅफ टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटिलिटी, मास्टर आॅफ सोशल वर्क, एम0फिल0 इन सोशल वर्क जैसे अन्य पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त है। कुलपति के निर्देशानुसार इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त पाठ्यक्रमों में 27 जुलाई 2018 से पूर्व विभागों से सम्पर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए आचार्य मनोज दीक्षित ने प्रवेश की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष से नये पाठ्यक्रमों में बी0एस0सी0 फिजिक्स, मैथ एवं इलेक्ट्रानिक्स, बी0एस0सी0 फिजिक्स, मैथ एवं कम्प्यूटर साइंस, एम0ए0 हिन्दी (समेस्टर प्रणाली), एम0ए0 अंग्रेजी (समेस्टर प्रणाली), एम0ए0 गर्वनेंस एण्ड पब्लिक पाॅलिसी, एम0 टेक0 (पार्ट टाइम) के तहत इलेक्ट्रानिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी जैसे पाठ्यक्रमों का संचालन इसी सत्र से किया जायेगा।