यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रशासन ने किया नजरबंद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। अयोध्या में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर उन्नाव रेप केस विरोध के चलते प्रशासन अलर्ट पर है । सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे से पहले ही यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने आवास पर नजरबंद कर दिया जिसके बाद यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों में काफी रोष है । यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था व बढ़ते अराजक अपराधों का विरोध विगत दिनों से कर रहे है ऐसे में जब सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा प्रस्तावित हुआ तो यूथ कांग्रेस के महासचिव के साथ अन्य कार्यकर्ताओं को उनके देवकली आवास पर नजरबंद कर दिया गया साथ ही उनके किसी अन्य से मिलने से भी दूर रखा गया । यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने नजरबंद का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे युवा झुकने वाला नही है । प्रदेश में भाजपा की सरकार के बनने के बाद लूट बालात्कार हत्या की घटनाएं आये दिन बढ़ रही है । प्रदेश की जनता योगी राज में स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिलाओं व युवतियों में डर भय उन्नाव केस के बाद भर गया है । कानून व्यवस्था निष्क्रिय हो चुकी है ऐसे में बढ़ते अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस विरोध ना कर सके , आमजनमानस अपने हक की आवाज ना बुलंद कर सके ऐसे में योगी सरकार नजरबंद का हथकंडे अपनाती है जिसका विरोध यूथ कांग्रेस करता रहेगा । शरद का कहना है कि शुक्रवार की रात्रि से ही प्रशासन ने उन्हें उनके आवास पर नजरबंद किया है और योगी सरकार युवाओ को नजरबंद कर प्रताड़ित करना चाहती है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा । वही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी दमनकारी नीतियों के खिलाफ ना सिर्फ आवाज उठाएंगे बल्कि अन्याय के खिलाफ युवा कांग्रेसी लड़ते रहेंगे और अगर ऐसे में जेल भी जाना पड़ा तो उसका भी स्वागत करेंगे । आवास पर नजरबंद होने वाले लोगों में एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका चैहान, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, सात्विक पांडेय श्मनुश् , सावन शर्मा, शोभित शुक्ला, रीत मिश्रा, विशाल कनौजिया समेत अन्य आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के जाने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिहा किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya