प्रशासन का चला बुलडोजर, ढहाया गया आशियाना व अन्य निर्माण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पाण्डेय का आरोप बिना नोटिस हुई कार्रवाई

अयोध्या। वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च शुरू होते ही जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार राम नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के आसपास प्रशासन के बुलडोजर में दर्जनभर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में एक मंदिर भी आया है। निवासी नजूल का पट्टा होने की बात कह रहे हैं वही जिला प्रशासन अवैध कब्जे की। सपा के पूर्व मंत्री का आरोप है कि बिना नोटिस दिए प्रशासन ने लोगों का आशियाना और अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिया। योगीराज में विकास के नाम पर गरीबों का आशियाना छीना जा रहा है।
राम नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के पीछे दोराही कुआं स्थित है। क्षेत्र में ज्यादातर जमीन है नजूल की है और इन्हीं नजूल की जमीनों पर लोगों ने अपना आशियाना बना रखा है तथा अन्य निर्माण कर रखे हैं और कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस और प्रशासन के लोग बुलडोजर लेकर दोराही कुआं क्षेत्र में ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा के पास पहुंचे और नजूल की जमीनों पर स्थित निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। माजरा देख आसपास के निवासी एकत्र हो गए और लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनकी एक ना चली। एक एक कर जिला प्रशासन की ओर से लाए गए बुलडोजर ने नजूल की जमीनों पर निर्मित आशियाने और अन्य निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दायरे में क्षेत्र स्थित छोटा हनुमान जी का मंदिर भी आया है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या निवासियों को आवागमन में मिलेगी छूट

पीड़ितों के साथ राज्य मंत्री ने की प्रेस

– ध्वस्तीकरण के दायरे में आए राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के पीड़ितों की मौजूदगी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाया कि विकास के नाम पर प्रदेश की योगी सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों का आशियाना ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के पहले किसी को प्रशासन की ओर से नोटिस तक नहीं दी गई। सभी के पास नजूल विभाग की ओर से जमीनों का पट्टा है और नगर निगम के कार्य में भी उनका नाम और ब्यौरा दर्ज है। बावजूद जिला प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाई कर डाली। पूर्व राज्य मंत्री का कहना है कि विकास के नाम पर राम नगरी के जनता का उत्पीड़न सपा बर्दाश्त नहीं करेगी। इसको लेकर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। एक पीड़ित महत सनत दास रामायणी ने बताया कि भाजपा की योगीराज में संत महंतों का उत्पीड़न किया जा रहा है। योगी सरकार ने जेसीबी से हनुमान मंदिर को ध्वस्त करा दिया। उनका कहना है कि न्याय नहीं मिला तो वाह मंदिर के सामने ही आत्महत्या कर लेंगे। प्रकरण के बाबत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं फाइनेंस गोरेलाल शुक्ला का कहना है कि अयोध्या में तमाम सरकारी जमीनों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिला प्रशासन की ओर से सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में दोराही कुआं क्षेत्र स्थित ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा के पास नजूल की जमीन से अवैध कब्जों को हटवाया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की विस्तार के लिए संबंधित क्षेत्र में नजूल की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को भी जल्द ही खाली कराया जाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya