फोरलेन का विरोध करने पर प्रशासन व्यापारियों को दे रहा धमकी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष ने लगाया आरोप

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित सड़कों के चौड़ीकरण का विरोध करने पर प्रशासन ने व्यापारियों को जेल भेजने व इनकम टैक्स सहित अन्य विभागों के द्वारा परेशान किये जाने की धमकी दे रहे हैं। उक्त  उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने लगाया  है।

बुधवार को प्रेसवार्ता कर व्यापारी नेता नन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि अयोध्या धाम मे प्रस्तावित फोरलेन/चौड़ीकरण से विस्थापित हो रहे लगभग 800दुकानदारो को बचाने के लिए अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट लगातार एक साल से सैकड़ो प्रत्र शासन/प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक लिख रहा है साथ ही स्थानीय माननीयो एवं अधिकारियों से मिलकर रोजी रोटी बचाने के लिए गोहार मचा रहा है लेकिन कोई सुनवाई ना होते देख व्यापारी समाज उपवास,जल सत्याग्रह, सामूहिक हनुमानचालीसा पाठ,हवन इत्यादि का कार्यक्रम किया फिर भी सुनवाई ना होने से व्यापारी समाज मजबूरी में 1 जुलाई को मौन यात्रा रामपैड़ी से निकालने का निर्णय लिया। उपरोक्त यात्रा के एक दिन पहले 30जून एडीएम प्रशासन के साथ सीओ एलआईयू तिवारी  एवं व्यापारी नेताओ के मध्य वार्ता हुई प्रशासन दबाव बनाकर मौन यात्रा स्थगित करने की बात पर जोर देता रहा और अंत मे सीओ एलआईयू ने धमकी दे डाली कि यदि आपलोग बात नही मानोगे तो लखनऊ से सेलटैक्स की टीम बुलाकर सभी दुकानो पर छापा डलवाया जायेगा। उसके 1जुलाई के कार्यक्रम मे भी दर्जनो वयापारीयो पर मुकदमा दर्ज कर दिया।उसके बाद 16जुलाई को व्यापारियों के आह्वान पर 12बजे से २बजे तक साकेतिक बंदी के सन्दर्भ मे पुनःकल 13जुलाई को सायं 6बजे प्रशासन ने वयापारीयो संग साकेंतिक बंदी को स्थगित करवाने के लिए बैठक बुलाई।बैठक मे फिर सीओ एलआईयू ने आन्दोलन की बात पर दर्ज मुकदमे मे विवेचना कर गिरफ्तारी तक बात कह डाली।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

विरोध करने पर उन्होंने कहा यदि साकेतिक बंदी होगी तो आपके खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज देगे।पंकज सरार्फ ने कहा बेहतर होताभविष्य की जरूरत को देखते अफीमकोठी से गैसगोदाम होते हुए बह्मकुडं से राजघाट तक सिक्सलेन बनाया जाय जिससे यात्रियो की भीड़ को बाटा जा सके साथ यह रास्ता जन्मभूमि मंदिर केवल दो मीटर की दूरी पर है।प्रस्तावित नयाघाट से सहादतगंज अव्यवहारिक फोरलेन  बीच बाजार में होने के कारण हजारो व्यापारियों की रोजी रोटी उजाड़ रही है ऐसे जनअहितकारी योजना को रद्द किया जाना चाहिए।

शक्ति जायसवाल ने बताया जन्मभूमि दर्शन के सात मार्ग क्षीरेश्वर मंदिर के सामने सम्पर्क मार्ग,संतोषी अखाड़ा के बगल,सुग्रीव किला के सामने,बर्तमान दर्शन मार्ग, वेद मंदिर के सामने पुराना दर्शन मार्ग, मंदिर के पशिचम बह्मकुड गुरूद्वारा- दुराहीकुआ की तरफ से एवं मंदिर के दक्षिण नया दर्शन मार्ग बनाकर/चालू कर दिया जाना चाहिए जिससे हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक चौड़ीकरण की जद मे आने वाले सैकड़ो व्यापारीयो की रोजी रोटी बच जायेगी।सरकार के  योजनाओ में हम सभी सहयोगी है लेकिन उपरोक्त दोनो अव्यवहारिक योजनाओ को सरकार को जनहित  देखते हुए रद्द कर देनी चाहिए।  पंकज सर्राफ, शक्ति जायसवाल,बृज किशोर पाडेंय, अवधेश मोदनवाल, मुन्नू तिवारी,शम्मी गुप्ता,अजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya